दिल का दौरा आने से पहले मिलते हैं ये संकेत

Image Source: Freepik

Date-13-03-2025

सीने में दबाव, जकड़न, निचोड़ या भारीपन की भावना

सीने में दर्द

दर्द जो छाती से बाहों, जबड़े, गर्दन, पीठ और पेट तक फैलता है

शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द

आराम करने या थोड़ी सी भी शारीरिक गतिविधि करने पर सांस फूलना

सांस की तकलीफ

दिल की परेशानी में ठंडा पसीना आना शुरू हो जाते है

पसीना आना

इशमें पेट में बीमार महसूस होना और उल्टी होना जैसा भी लगता है

मतली और उल्टी

कई बार ऐसा महसूस होना कि आप बेहोश हो जाएँगे

सिर चकराना या चक्कर आना

पर्याप्त नींद के बावजूद अत्यधिक थका हुआ या आराम करने में असमर्थ महसूस करना

थकान

अनियमित दिल की धड़कन बढ़ने पर भी इसपर ध्यान देना चाहिए

तेज़ या अनियमित दिल की धड़कन

चुकंदर है हर मर्ज की दवा, जाने सभी फायदे