सीने में दबाव, जकड़न, निचोड़ या भारीपन की भावना
दर्द जो छाती से बाहों, जबड़े, गर्दन, पीठ और पेट तक फैलता है
आराम करने या थोड़ी सी भी शारीरिक गतिविधि करने पर सांस फूलना
दिल की परेशानी में ठंडा पसीना आना शुरू हो जाते है
इशमें पेट में बीमार महसूस होना और उल्टी होना जैसा भी लगता है
कई बार ऐसा महसूस होना कि आप बेहोश हो जाएँगे
पर्याप्त नींद के बावजूद अत्यधिक थका हुआ या आराम करने में असमर्थ महसूस करना
अनियमित दिल की धड़कन बढ़ने पर भी इसपर ध्यान देना चाहिए