ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। 

वह एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।

स्टीव स्मिथ 100 टेस्ट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

आइए जानते है 99 टेस्ट मैचों के बाद सबसे अच्छे बल्लेबाजी औसत वाले टॉप बल्लेबाजों के बारे में... 

कुमार संगकारा - 55.66 की औसत से 8572 रन 

रिकी पोंटिंग - 56.27 की औसत से 7990 रन

जैक्स कैलिस - 56.40 की औसत से 7840 रन

जावेद मियांदाद - 56.76 की औसत से 7549 रन

सचिन तेंदुलकर - 57.99 की औसत से 8351 रन

राहुल द्रविड़ - 58.16 की औसत से 8492 रन

स्टीव स्मिथ - 59.56 की औसत से 9113 रन