आगामी दिनों में भारत का गौरव बढ़ाएंगे ये भव्य मंदिर, जानिए क्या है इनमें खास?

भारत प्राचीन काल से ही अपने भव्य मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, जिसे और आगे ले जाने के प्रयास अभी भी जारी हैं।

Photo: Social Media

आगामी दिनों में कुछ नए भव्य मंदिर हमारी सभ्यता को और भी समृद्ध करने का काम करेंगे।

Photo: Social Media

श्रीरामजन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन राममंदिर जनवरी 2024 में खुल जाएगा।

Photo: Social Media

24 जनवरी से भव्यगर्भगृह में रामलला का दर्शन भक्तों को मिलने लगेगा।

Photo: Social Media

कहा जा रहा है कि यह दुनिया के 3 बड़े हिंदू मंदिरों में से एक होगा, जो 2025 तक पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा।

Photo: Social Media

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर दुनिया का सबसे लंबा मंदिर होगा, जो वर्तमान में मथुरा के वृंदावन में बन रहा है।

Photo: Social Media

यह इस्कोन बैंगलोर द्वारा बनाया जा रहा अब तक का सबसे महंगा मंदिर है, जिसके कुल लागत 300 करोड़ तक है।

Photo: Social Media

पौराणिक सरोवर रुद्रसागर के तट पर निर्माणाधीन श्री महाकाल लोक मंदिर में 108 स्तंभों, शिव स्तंभों, भव्य प्रवेश द्वार पर विराजमान नंदी की विशाल प्रतिमाओं में शिव के आनंद तांडव का अंकन महाकाल लोक में विद्यमान रहेगा।

Photo: Social Media

महाकाल कॉरिडोर में देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है।

Photo: Social Media

ओम का निराकार स्वरूप धरती पर पहली बार राजस्थान में साकार होने जा रहा है।

Photo: Social Media

राजस्थान के पाली जिले की मारवाड़ तहसील के जाडन गांव में ओम की आकृति वाला शिव मंदिर लगभग बनकर तैयार है।

Photo: Social Media

विराट रामायण मंदिर, बिहार के पूर्वी चंपारण के चकिया-केसरिया नगर के बन रहा एक आगामी मंदिर है।

Photo: Social Media