By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
पानी वाले क्षेत्रों में आने वाले कोबरा को शिकार मगरमच्छ कर लेते हैं।
All Source:Freepik
नेवला कोबरा और अन्य जहरीले सांपों को अपना शिकार बनाता है।
सुंदर सा मोर जहरीले किंग कोबरा को अपना शिकार बना सकता है।
फिलीपीन ईगल जिसकी नुकीली चोंच होती है वह कोबरा को मार सकती है।
यह जानवर अपने मजबूत पंजों से कोबरा को मौत के घाट उतार सकते हैं।
हनी बेजर भी किंग कोबरा का शिकार करने में माहिर होते हैं।
इस जानवर के नुकीले पंजे जहरीले कोबरा को मारने के लिए काफी हैं।
किंग कोबरा भी अपने प्रजाति के छोटे कोबरा का शिकार करते हैं।