By - Simran Singh
Image Source: Freepik
पृथ्वी पर इस प्राणी की खासियत यह है कि इसकी पलकें जीवन में कभी नहीं झपकतीं।
मछलियाँ ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जो अपनी पलकें कभी नहीं झपकाती।
मछलियों की पलकें नहीं होतीं, इसलिए वे अपनी आँखें बंद नहीं कर सकतीं।
पलकें होने और उन्हें बंद करने का उद्देश्य आँखों को नम रखना है।
चूँकि मछलियाँ पानी के अंदर होती हैं, इसलिए उनकी आँखें नम रहती हैं।
मछलियों की आँखों में कॉर्निया होता है जो अन्य जानवरों की तुलना में मोटा होता है।
उनकी आँखें पानी के दबाव में होती हैं।