अकेलेपन के
डिप्रेशन
का शिकार हैं ये जानवर
By - Simran Singh
Image Source:- Freepik
इंसान को ही नहीं जानवर को भी अकेलापन होता है।
अकेलेपन का शिकार
नेशनल वाइल्डलाइफ फेडरेशन के मुताबिक, पोलर बियर बिलकुल अकेले रहता है।
ये जानवर
NWF के मुताबिक, पोलर बियर अपने पार्टनर के पास बस मेटिंग करनी जाते है।
पार्टनर से दूरी
मादा अपने परिवार को बढ़ाने के लिए नर पोलर बियर के पास जाती है।
फैमिली
पोलर बियर एक साथ बस शिकार के लिए जाते है।
भीड़
पोलर बियर की प्रजाति अब खतरे में है। ये विलुप्त भी हो सकते है।
खतरे में प्रजाति
2008 में इसे विलुप्ति की कगार पर देखा गया था।
2008
बर्फ का स्तर घटने का असर पोलर बियर पर संख्या में कमी होते हुए दिख रहा है।
बर्फ का असर
देखने के लिए क्लिक करें
खड़े-खड़े कैसे सो जाता है घोड़ा?