By - Deepika Pal Image Source: Social Media

दुनिया में सबसे महंगे है ये 5  Teddy Bear,कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप 

वैलेंटाइन वीक में चौथा दिन टेडी डे के नाम से फेमस है। दुनिया में कई टेडी मौजूद है जिनकी कीमत चौंका देती है।

सबसे महंगे

वर्ष 2000 में यह करीब 182,550 डॉलर में बिका था। अमेरिकन स्टार किम कार्दशियन ने तीसरे बच्चे के लिए खरीदा था।

Steiff and Louis Vuitton Bear

वर्ष 1994 में करीब 171578 डॉलर में ​नीलाम होने वाली यह टेडी उस समय तक की सबसे महंगी टेडी बियर थी, यह बॉब हेंडरसन को बहुत प्रिय थी।

Steiff Bear 'Teddy Girl'

   1912 में हुई टाइटैनिक दुर्घटना के बाद स्टीफ ने पीड़ितों के शोक में 600 काले टेडी बियर बनाए थे,यह उनमें से एक था जिसकी कीमत 99,64,999 रुपये होगी।

Steiff Titanic Mourning Bear

दुनिया का सबसे पुराना टेडी बियर 1904 में तैयार किया गया था,  2000 में जर्मनी में इसकी नीलामी करीब 105000 डॉलर में हुई।

Steiff Teddy Bear

इसे रोजमेरी और पॉल वोलप ने 1989 में अपनी 42 वीं शादी की सालगिरह पर खरीदा था, 1989 में 86000 डॉलर में बिका था।

Steiff Happy Anniversary Teddy Bear