गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग बनाएगी ये 5 कमाल की चीजें

8 June 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

 डेली रूटीन में शामिल कुछ खास चीजें आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे गर्मियों में भी फ्रेश, हाइड्रेटेड और चमकदार बना सकती हैं। 

ग्लोइंग स्किन

All Source:Freepik

रोजाना तरबूज खाने से आपकी त्वचा सॉफ्ट और शाइनी बनी रहेगी।

तरबूज

इनमें लाइकोपीन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं। नियमित सेवन आपकी त्वचा की रंगत सुधारने में भी मददगार है।

टमाटर

खीरे को अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से आपकी स्किन फ्रेश और ग्लोइंग दिखेगी।

खीरा

संतरा, नींबू, मौसंबी जैसे खट्टे फल विटामिन-सी के बेहतरीन सोर्स हैं। इन फलों को जूस गर्मियों में आपकी त्वचा के लिए वरदान होता है।

खट्टे फल

दही में जिंक और लैक्टिक एसिड भी होते हैं, जो मुहांसें कम करने और त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करते हैं।

दही

अगर आप नियमित रूप से इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा को फायदा मिलता है।

त्वचा रहेगी खिली-खिली