By - Shiwani Mishra
Image Source: Instagram
हम ब्रह्मांड और उसमें मौजूद अनगिनत खगोलीय पिंडों के बारे में सोचते हैं, तो एक सवाल हमेशा हमारे मन में उठता है।
क्या ब्रह्मांड में कोई ऐसी जगह है, जहां हम अमर हो सकते हैं, जहां समय थम जाए और उम्र उतनी ही रह जाए?
वैज्ञानिकों ने इस सवाल का जवाब देने के लिए कई शोध किए हैं और कुछ जगहें ऐसी हैं जो सच कर दिखाती हैं
ऐसी ही एक खास जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां समय का मायाजाल अपने आप में उलझ जाता है और वो जगह है ब्लैक होल।
ब्लैक होल वो खगोलीय पिंड है, जहां गुरुत्वाकर्षण का बल इतना ज्यादा होता है
यहां कुछ भी चाहे वह प्रकाश हो या कोई दूसरी चीज, उसके पास से बाहर नहीं निकल सकता।
इसका नाम 'ब्लैक होल' इसलिए पड़ा क्योंकि इसका गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत होता है ।