By - Simran Singh
Image Source: Freepik
फोन ज्यादा और जल्दी गर्म होता है, इसकी गर्माहट निकल नहीं पाती।
फोन का गर्म होना खराब असर डालता है, इससे सेंसर गर्म होने से खराब हो जाता हैं।
कवर की वजह से फोन में नेटवर्क की दिक्कत, कॉल और इंटरनेट पर भी फर्क पड़ता है।
फोन गर्म होने से चार्जिंग धीरे होती है, इससे बैटरी खराब होती है।
फोन ओवरहीट होने से फीचर काम करना बंद कर देते हैं, फोन बंद भी हो जाता है।
फोन पर लगातार कवर में रखने से उसमें गंदगी बड़ी तादाद में जर्म्स लग जाते हैं।
कवर से निकालकर चार्ज करें, जितना मुमकिन हो, फोन को कवर के बिना रखें।
फोन के लिए ऐसे कवर खरीदें, जिसमें से हीट निकलने का ऑप्शन हो।