6 जून 1981 को बिहार में हुए ट्रेन हादसे में करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी.

सहरसा में यह हादसा हुआ था, जब एक पैसेंजर ट्रेन बागमती नदी में गिर गई थी.

20 अगस्त 1995 को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस फिरोजाबाद में कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई थी.

इस हादसे में 358 लोगों की मौत हो गई थी.

2 अगस्त 1999 को अवध-असम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल की टक्कर हो गई थी.

इस हादसे में 268 मारे गए थे, जबकि 359 घायल हुए थे.

26 नवंबर 1998 को जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस फ्रंटियर मेल के पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई थी. 212 लोगों की मौत.

28 मई 2010 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा हुआ था. इस हादसे में 170 लोगों की मौत हो गई थी.