By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है। डेड स्किन हटाकर नेचुरल ग्लो लाता है। झुर्रियाँ और फाइन लाइन्स कम करता है। स्किन टोन समान बनाता है और दाग-धब्बे हल्के करता है।
All Source: Freepik
चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से साफ करें। तौलिये से हल्के हाथों से पोंछ लें। चेहरा पूरी तरह सूखा न रखें, हल्की नमी रहने दें।
Step 1: क्लेंज़िंग, 1 टीस्पून घी में थोड़ा सा बेसन या चावल का आटा मिलाएं। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर 2 मिनट मसाज करें। गुनगुने पानी से धो लें।
शुद्ध घी में 2-3 बूंद गुलाबजल या नारियल तेल मिलाएं। इसे उंगलियों से गोलाकार गति में 5-10 मिनट तक मसाज करें। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर नेचुरल ग्लो देता है।
गर्म पानी की भाप 2-3 मिनट तक चेहरे पर लें। इससे पोर्स खुल जाते हैं और घी गहराई तक असर करता है।
1 टीस्पून घी + 1 टीस्पून शहद + 1 चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
अंत में थोड़ी मात्रा में घी लेकर चेहरे पर पतली लेयर लगाएं।रात में लगाने पर यह नाइट क्रीम की तरह काम करता है।
ड्राई और नॉर्मल स्किन वालों के लिए सबसे अच्छा। सेंसिटिव स्किन पर उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट करें।