दुनिया की रहस्यमयी लैब, सफेद बाल्टियों में रखे हैं 10 हजार मनोरोगियों के दिमाग

Photo Credit - Social Media 

यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न डेनमार्क चर्चा में है। इस विश्वविद्यालय के तहखाने में एक रहस्यमय प्रयोगशाला के बारे में कानाफूसी है। इस लैब में करीब 10 हजार लोगों के दिमाग को रखा गया है।

Photo Credit - Social Media 

सफेद प्लास्टिक की बाल्टियों में दिमाग को फॉर्मेलिन के घोल में रखा जाता है। यह दुनिया में दिमाग का सबसे बड़ा संग्रह है। इस प्रयोगशाला में दिमाग के प्रत्येक विषय का डिटेल दिया गया है। 

Photo Credit - Social Media 

लैब में 1945 से 1980 के दशक की शुरुआत तक कुल 9,479 मनोरोग रोगियों के दिमाग थे।

Photo Credit - Social Media 

1980 तक लैब ने डेनमार्क के विभिन्न अस्पतालों से 9,479 दिमाग एकत्र किए थे। अस्पताल से लाए जाने पर दिमाग को एक डिब्बे में रखा गया था।

Photo Credit - Social Media 

इसके बाद इन दिमागों को काटकर फॉर्मेलिन के घोल में संरक्षित किया गया। 

Photo Credit - Social Media