56 साल पहले दुनिया को मिला था पहला एटीएम, जानिए भारत को कब मिला?
दुनिया का पहला एटीएम ब्रिटेन के उत्तरी लंदन के इनफील्ड शहर में बार्कलेज बैंक द्वारा शुरू किया गया था।
Photo: Social Media
एटीएम का निर्माण जॉन शेफर्ड बैरन के नेतृत्व में इंजीनियरों की एक टीम ने किया था। तब शेफर्ड ब्रिटेन की कंपनी डी ला रू के लिए काम किया करते थे।
Photo: Social Media
जॉन शेफर्ड को चॉकलेट वेंडिंग मशीन देखकर एटीएम बनाने का विचार आया।
Photo: Social Media
शेफर्ड ने पहले एटीएम मशीनों से पैसे निकालने के लिए कार्ड के बजाय प्रिंटेड चेक का उपयोग किया था।
Photo: Social Media
उस समय ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए कार्बन 14 प्रिंटेड चेक का उपयोग किया जाता था।
Photo: Social Media
ATM मशीन चेक से अकाउंट डिटेल को रीड (Read) करती थी, फिर कैश निकलता था।
Photo: Social Media
इसके बाद जॉन शेफर्ड ने कार्ड के जरिए 4 अंकों का पिन डालकर पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
Photo: Social Media
जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून, 1925 को शिलांग, भारत में हुआ था और उनकी मृत्यु 2010 में स्कॉटलैंड में हुई थी।
Photo: Social Media
भारत में पहली ATM मशीन का प्रयोग साल 1987 में मुंबई में किया गया, जिसे एचएसबीसी बैंक द्वारा शुरू किया गया था।
Photo: Social Media
Watch More Story