By - Simran Singh
Image Source: Freepik
एक महिला का पेट साढ़े 4 फिट का हो गया तो सब घबरा गए।
महिला को लगा कि वो प्रेग्रेंट है लेकिन हॉस्पिटल ने पेट से 32 किलो का ट्यूमर निकला।
यह मामला सेंट्रल अमेरिका के ग्वाटेमाला से सामने आया।
ये दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर बताया जा रहा है।
ये महिला पिछले कई सालों से इस ट्यूमर को पेट में लिए घूम रही थी।
महिला ने अपने सामाजिक और सांस्कृतिक कारणों से इलाज के लिए इंकार किया था।
लेकिन जब महिला की जान पर आ बनी तब उसने सर्जरी करवाने का फैसला किया।