गर्मियों में बढ़ जाता है साइलेंट हार्ट अटैक का खतरा, ऐसे रहे सतर्क
Caption: Social Media
गर्मी का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक है साइलेंट हार्ट अटैक। यानी अटैक बिना किसी लक्षण के आता है।
Caption: Social Media
साइलेंट हार्ट अटैक वह स्थिति है, जब हार्ट अटैक के लक्षण बहुत कम दिखाई देते हैं या पता नहीं चलते। इस तरह का हार्ट अटैक काफी रिस्की होता है, क्योंकि मरीज को इससे बचने का समय नहीं मिल पाता।
Caption: Social Media
सांस लेने में दिक्कत आना या सांस फूलना जैसे लक्षण को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
Caption: Social Media
क्योंकि मरीज को ऐसा लगता है कि वो ज्यादा कामकाज की वजह से काफी थक गया है या गर्मी से सांस फूल रही है। लेकिन ये साइलेंट अटैक का लक्षण हो सकता है।
Caption: Social Media
गर्मी में हाथ, पैर, जबड़े, कंधे या पीठ में दर्द को लोग सामान्य लक्षण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।
Caption: Social Media
इसके साथ ही अगर पेट में दर्द हो या पेट खराब हो तो तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए। लेकिन ये साइलेंट अटैक का लक्षण हो सकता है।
Caption: Social Media
सीने में चुभन और छाती पर दबाव जैसा महसूस होने पर अक्सर लोग इसे एसिडिटी समझ लेते हैं और टेस्ट नहीं कराते हैं।
Caption: Social Media
अगर सीने में भारीपन और चुभन महसूस हो तो तुरंत टेस्ट करा लेना चाहिए। लेकिन ये साइलेंट अटैक के लक्षण हो सकते हैं।
Caption: Social Media
साइलेंट हार्ट अटैक में मरीज को ठंडा पसीना आता है। गर्मी के मौसम में पसीने आने को लोग सामान्य मानते हैं, इसलिए ठंडा पसीना आने पर भी लोग टेस्ट नहीं कराते हैं।
Caption: Social Media
अगर किसी को ठंडा पसीना आ रहा हो और साथ में घबराहट भी हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि ये अटैक के लक्षण हो सकते हैं।