देश भर में H3N2 वायरस के केसेस बढ़ते जा रहे हैं। इसके लक्षण भी कोविड के जैसे ही हैं।

Source -ped.augusto.aju/insta

H3N2 वायरस ने अब तक देशभर में 6 लोगों की जान ले ली है। कर्नाटक में रहने वाले 82 साल के शख्स की जान इसी वायरस ने ली।

H3N2 वायरस में लंबे समय से बुखार, खांसी, थकान ठंड लगना, नाक बंद होना और खांसी जैसे लक्षण होते हैं। 

मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस चार प्रकार का होता है - A, B, C और D इनमें इन्फ्लूएंजा A टाइप को महामारी का कारण माना जाता है।  

संक्रमित जगह को छूने से भी ये वायरस फैल सकता है। 

बचाव के लिए मास्क पहनें, अपनी आंख और नाक को ना छुए। खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढंककर रखें।