कुंभकरण से भी गहरी नींद सोते है इस गांव के लोग

By - Simran Singh

Image Source:- Freepik

एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए अच्छी नींद लेना जरूरी है, लेकिन दुनिया में एक ऐसे गांव है जहां लोग हर समय सोते हैं। 

सोते रहते है लोग

कजाकिस्तान का ये गांव जिसका नाम कलाची है। कहा जाता है कि यहां के लोग कुछ दिनों नहीं बल्कि कई महीनों तक सोते हैं। 

ये है देश

इस गांव का को स्लीपी हॉली भी कहते है। जहां पर हर व्यक्ति 1 महीने के लिए सो जाता है।

1 महीने की नींद

वैज्ञानिकों की रिसर्च के मुताबिक गांव के पानी में कार्बन मोनो-ऑक्साइड ज्यादा है। इस कारण से ऐसा होता है।

ये है कारण

इस गांव में लोग चलते-चलते सो जाते हैं। कलाची गांव में पहली बार ये घटना साल 2010 में सभी के सामने आई थी। 

अचानक से सो जाना

इसका असर गांव के कुछ फीसदी लोगों पर था, लेकिन धीरे-धीरे गांव के सभी लोग हो गया। 

सभी प्रभावित