By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
MG अपनी मिड-साइज SUV Hector का नया वर्जन आधिकारिक तौर पर कल लॉन्च करेगी।
All Source: Pinterest
नई हेक्टर में डिजाइन और फीचर्स से जुड़े कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
SUV को नया फ्रंट ग्रिल डिजाइन दिया जाएगा, जिससे लुक और ज्यादा प्रीमियम होगा।
कंपनी नई MG Hector में नया Celadon Blue एक्सटीरियर कलर पेश कर सकती है।
टेस्टिंग के दौरान SUV में नई बड़ी स्क्रीन देखी गई, जिसमें 10GB तक RAM मिलने की उम्मीद है।
ज्यादा RAM के कारण स्क्रीन रिस्पॉन्स और ओवरऑल ऑपरेशन पहले से ज्यादा तेज होगा।
फैन स्पीड और म्यूजिक जैसे फीचर्स जेस्चर से कंट्रोल किए जा सकेंगे।
नया सिस्टम ड्राइविंग के दौरान यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
नई MG Hector का मुकाबला XUV700, Scorpio, Harrier, Safari और Kushaq से होगा।