By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
देश में OTT यूजर्स की संख्या बढ़कर 60 करोड़ हो गई है।
All Source: Freepik
भारत में 14.82 करोड़ पेड सब्सक्रिप्शन दर्ज किए गए हैं।
ये आंकड़े आर्मैक्स मीडिया की ओटीटी ऑडियंस रिपोर्ट में सामने आए हैं।
देश में 12.92 करोड़ यूजर्स टीवी पर OTT कंटेंट देख रहे हैं।
पारंपरिक टीवी कंटेंट देखने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है।
देश में मीडिया देखने का तरीका तेजी से बदल रहा है।
अब सिर्फ 25% लोग ही पारंपरिक टीवी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पिछले 6 साल में 4 करोड़ घरों ने टीवी देखना बंद कर दिया है।