जिस होटल में रुके हैं PM मोदी, एक रात का किराया हैं इतने लाख रूपये

Photo Credit - Social Media

PM नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। यह मोदी की अमेरिका की पहली राजनीतिक यात्रा है। पूरी दुनिया की नजरें मोदी के अमेरिका दौरे पर टिकी हैं।

Photo Credit - Social Media

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क में मैडिसन एवेन्यू पर लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में ठहरे हैं। मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क उनसे मिलने पहुंचे। 

Photo Credit - Social Media

इसके अलावा, मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित व्यक्तियों से भी मुलाकात की। मोदी जिस होटल में ठहरे हैं उसका एक समृद्ध इतिहास है।

Photo Credit - Social Media

लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल, जहां मोदी ठहरेंगे, सेंट्रल पार्क से 10 से 12 मिनट की दूरी पर है। मोदी इससे पहले दो बार न्यूयॉर्क जा चुके हैं और इसी होटल में रुके थे। 

Photo Credit - Social Media

इस पांच सितारा होटल में 733 अतिथि कमरे और सुइट्स हैं। इस होटल में किंग साइज़ बेड का एक रात का किराया लगभग 48000 रुपये है। 

Photo Credit - Social Media

कमरे का किराया कमरे के आकार और सुविधाओं पर निर्भर करता है। इस होटल के टावर्स पेंटहाउस सुइट में PM मोदी ठहरे हैं और इसकी कीमत लगभग 12.15 लाख रुपये प्रति रात है।

Photo Credit - Social Media

यह न्यूयॉर्क का सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक होटल है। इस होटल में ठहरने के लिए द पैलेस और द टावर्स हैं। 

Photo Credit - Social Media

यह होटल 51 मंजिल का है और इसकी ऊंचाई 563 फीट है। 1874 में हैरी हेमस्ले ने सबसे पहले यहां 55 मंजिला होटल का प्रस्ताव रखा था।

Photo Credit - Social Media

Photo Credit - Social Media