घंटो रील्स देखने का शौक, आपको बना सकता है इन बीमारियों का शिकार

घंटों मोबाइल में रील्स देखने से न सिर्फ आपको शारीरिक परेशानी हो सकती है, बल्कि इससे दिमाग भी खोखला हो सकता है।

Photo: Freepik

एक रिसर्च के मुताबिक, लंबे समय तक रील्स और वीडियो देखने से आप मास साइकोजेनिक इलनेस नामक बीमारी के शिकार हो सकते हैं।

Photo: Freepik

इस बीमारी के शरीर में कई लक्षण दिखाई देते हैं, जिन्हें लोग अक्सर सामान्य समझने की भूल कर बैठते हैं। जैसे-किसी से बात करते समय पैर हिलाना। यह इस बीमारी का पहला लक्षण है।

Photo: Freepik

कई ऐसे लोग हैं जो किसी वीडियो को पूरा नहीं देख पाते और लगातार वीडियो बदलते रहते हैं।

Photo: Freepik

इस स्थिति को अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के रूप में जाना जाता है।

Photo: Freepik

रोजाना घंटों-घंटों मोबाइल देखने से पीठ और गर्दन में तेज दर्द की दिक्कत पैदा हो सकती है।

Photo: Freepik

लोग गर्दन झुकाकर फोन चलाते हैं, जिससे रीढ़ की हड्डी पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Photo: Freepik

लगातार मोबाइल देखते रहने से नींद न आना, माइग्रेन, सिर दर्द, डिप्रेशन आदि जैसी समस्याओं के शिकार भी हो सकते हैं।

Photo: Freepik

अपने रील्स पर लाइक और व्यूज की चिंता आपको डिप्रेशन में पहुंचा सकती है।

Photo: Freepik