अकेले रहने की आदत आपको समय से पहले कर देगी बूढ़ा, स्टडी में हुआ खुलासा

एक स्टडी के मुताबिक कम सोशल एक्टिव रहने की आदत इंसान को वक्त से पहले बूढ़ा बना सकती है।

Photo: istock

एक नए अध्ययन से पता चला है कि अगर आपको भी अकेलापन पसंद है तो यह आदत आपको जल्दी बूढ़ा बना सकती है।

Photo: istock

स्टडी में ये बात सामने आई है कि जो लोग अकेले ज्यादा रहना पसंद करते हैं, दूसरों के साथ कम बातें या दूसरों से कम सोशल एक्टिव रहते हैं। ऐसे लोगों का शरीर 45 पर पहुंचने के बाद काफी बूढ़ा और कमजोर हो जाता है।

Photo: istock

इन लोगों की उम्र भी काफी तेजी से बढ़ने लगती है और ये लोग तरह-तरह की बीमारियों के भी शिकार हो जाते हैं।

Photo: istock

अकेलेपन की वजह से आपको हाई बीपी, डिप्रेशन, इम्यूनिटी कम होने की समस्या बनी रहती है।

Photo: istock

एक शोध के मुताबिक अलग-थलग रहने से दिल से जुड़ी बीमारियों को खतरा 29 फीसदी और स्ट्रोक का खतरा 32 फीसदी बढ़ जाता है। 

Photo: istock

आप जब लोगों से कम मिलते हैं कम बातचीत करते हैं तो आपको तनाव होता है और इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी घटने लगता है।

Photo: istock

अगर आप भी चाहते हैं कि आप जल्दी बूढ़े ना हो और लंबे समय तक जवान रहें तो दूसरों से संपर्क बढ़ाएं और सामाजिक बनें।

Photo: istock