5G और 6G में क्या फर्क है? जानिए फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी

Image Source: Freepik

Date-19-03-2025

🔹 5G: 10 Gbps तक की अधिकतम स्पीड। 🔹 6G: 100 Gbps से 1 Tbps तक की स्पीड मिलने की उम्मीद।

स्पीड (Speed)

🔹 5G: 1 मिलीसेकंड तक की कम लेटेंसी। 🔹 6G: माइक्रोसेकंड (1ms से भी कम) की अल्ट्रा-लो लेटेंसी।

लेटेंसी (Latency)

🔹 5G: 1 मिलियन डिवाइसेस प्रति वर्ग किलोमीटर। 🔹 6G: 10 मिलियन+ डिवाइसेस कनेक्ट करने की क्षमता।

नेटवर्क क्षमता (Network Capacity)

🔹 5G: 30 GHz तक (मिलीमीटर वेव्स)। 🔹 6G: 100 GHz से 1 THz तक (टेहराहर्ट्ज बैंड)।

फ्रीक्वेंसी बैंड (Frequency Bands)

🔹 5G: सीमित AI-ड्रिवन नेटवर्क ऑप्टिमाइजेशन। 🔹 6G: पूरी तरह AI-पावर्ड, ऑटोमेटेड नेटवर्क मैनेजमेंट।

AI इंटीग्रेशन (AI Integration)

🔹 5G: ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), वर्चुअल रियलिटी (VR), स्मार्ट सिटी। 🔹 6G: ह्यूमन-ब्रेन इंटरफेस, होलोग्राम कम्युनिकेशन, स्पेस-टू-एर्थ नेटवर्किंग।

एप्लिकेशन (Applications)

🔹 5G: 2019 से दुनिया में लागू। 🔹 6G: 30 तक कमर्शियल रोलआउट की संभावना।

लॉन्च टाइमलाइन (Launch Timeline)

इन 7 AI टूल्स से आपका काम 5X तेज़ हो जाएगा!