हर साल 15 अगस्त को बदल जाता है पीएम मोदी की पगड़ी का रंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर आयोजित समारोह में सफेद कुर्ता और चूड़ीदार के साथ बहुरंगी राजस्थानी बांधनी प्रिंट का साफा पहने नजर आए।
Photo: Social Media
साल 2022 में 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने तिरंगे के प्रिंट वाला सफेद साफा पहना था।
Photo: Social Media
साल 2021 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक भगवा पगड़ी पहनकर लाल किले से देश को संबोधित किया था।
Photo: Social Media
2020 में ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित समारोह में मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था। साथ ही उन्होंने केसरिया किनारी वाला सफेद गमछा भी डाल रखा था।
Photo: Social Media
2019 में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद लाल किले से अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने कई रंगों से बना साफा पहना था।
Photo: Social Media
2018 में केसरिया साफा पहना था। गणतंत्र दिवस समारोहों में भी कच्छ के लाल बांधनी साफा से लेकर पीले राजस्थानी साफा तक, मोदी का साफा लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे हैं।
Photo: Social Media
साल 2017 में पीएम मोदी ने चमकदार लाल और पीले कलर की पगड़ी पहनी थी।
Photo: Social Media
2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया ‘टाई एंड डाई' साफा चुना था।
Photo: Social Media
साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारंगी रंग की पगड़ी में दिखें जिसमें लाल और हरी पट्टियां बनी थी।
Photo: Social Media
पहली बार देश की कमान संभालने के बाद जब ऐतिहासिक लाल किले से प्रधानमंत्री ने पहली बार देश को 2014 में संबोधित किया था, तब उन्होंने गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना था।