होठों का बदलता रंग बताएगा आपकी सेहत का राज, जानें किस बीमारी के हैं संकेत!

दरअसल, होठों का रंग बदलना कोई मालूमी बात नहीं है, दरअसल यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है।

Photo: Social Media

आपने देखा होगा कि बचपन में हमारे होंठ गुलाबी रंग के होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, यह गुलाबी रंग काले रंग में बदलने लगता है।

Photo: Social Media

कई बार होंठ सफेद या बैंगनी रंग के दिखने जैसी स्थिति आ जाए तो जानना बहुत जरूरी है कि इसके पीछे क्या कारण है?

Photo: Social Media

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक होठों का रंग बदलना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है।

Photo: Social Media

अगर आपके होंठ लाल हैं तो समझ लें कि आपको लिवर से जुड़ी कोई बीमारी है। आमतौर पर होंठ गुलाबी दिखने चाहिए, लेकिन अगर होंठ लाल हो जाएं तो यह लिवर के लिए समस्या हो सकती है।

Photo: Social Media

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जब हमारे लीवर में किसी तरह की समस्या होती है तो होठों का रंग लाल होने लगता है, जो साफ संदेश है कि शरीर किसी तरह की एलर्जी से जूझ रहा है।

Photo: Social Media

जो लोग जरूरत से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं उनके होंठ समय के साथ काले पड़ने लगते हैं। सिगरेट के आदी लोगों के होठों का रंग भी काला पड़ जाता है।

Photo: Social Media

खून की कमी के कारण होठों का रंग पीला और सफेद होने लगे तो इसका मतलब है कि आप एनीमिया के शिकार हैं।

Photo: Social Media

एनीमिया से प्रभावित लोगों में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ने लगता है तो जो होंठ के रंग को सफेद कर देता है।

Photo: Social Media