By - Simran Singh
Image Source: Freepik
केरल की राजधानी का नाम 1991 से तिरुवनन्तपुरम हो चुका है।
बॉम्बे का नाम 1996 में बदलकर मुंबई किया गया था।
अंग्रेजों ने मद्रास का नाम मद्रासपट्टिनम से बदलकर मद्रास रखा था।
कलकत्ता ने 2001 में बंगाली नाम कोलकाता अपनाया।
शहर का नाम 2006 में पुद्दुचेरी हो गया, इसका मतलब है, नया शहर।
ब्रिटिश राज के दौरान ही इंदौर का नाम बदला गया था।
गोवा की राजधानी पणजी का नाम 1960 में पंजिम कर दिया गया।
पुणे 1977 तक पूना नाम से जाना जाता था।
1956 में वाराणसी नाम दिया गया,काशी भी कहा जाता है।