भारत के इन शहरों की हवा है सबसे साफ, लोग खुलकर लेते हैं सांस
डॉयचे वेले की रिपोर्ट के मुताबिक, मिजोरम की राजधानी आइजोल का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 22 दर्ज किया गया है।
Photo: Social Media
उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय के शिलांग में AQI जहां 20 है, वहीं असम के शिवसागर में AQI 22 है।
Photo: Social Media
जबकि खूबसूरत समुद्र तटों वाले पुडुचेरी में AQI 38 दर्ज किया गया।
Photo: Social Media
इन जगहों पर खुली हवा में सांस लेना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
Photo: Social Media
उत्तर-पूर्व भारत के एक महान पर्यटक शहर, सिक्किम की राजधानी गंगटोक में भी हवा की गुणवत्ता बेहतर है।
Photo: Social Media
हाल ही में गंगटोक का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 27 दर्ज किया गया था।
Photo: Social Media
बेहतर वायु गुणवत्ता की बात करें तो कर्नाटक के तीन शहरों बागलकोट में AQI 39, चामराजनगर में AQI 40, विजयपुरा में AQI 46 दर्ज किया गया है।
Photo: Social Media
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में AQI 41 दर्ज किया गया।
Photo: Social Media
हिमाचल, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहतर है।
Photo: Social Media
Watch More Story