By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

भारत के ऐसे मंदिर

जहां पूजे जाते हैं राक्षस

हिंदू धर्म में मंदिरों का बहुत ही महत्व है जहां पर देवी-देवताओं की पूजा करने का विधान है।

मंदिर

वहीं भारत की कुछ जगहों पर ऐसे मंदिर भी बने हैं जहां पर भगवान नहीं राक्षसों की पूजा की जाती है।

राक्षस

उत्तर प्रदेश के गोकुल में मौजूद पूतना मंदिर में लोग पूजा करते हैं। जिसने भगवान कृष्ण को दूध पिलाकर मारने की कोशिश की थी।

पूतना मंदिर

हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित हिडिंबा मंदिर में राक्षसी की पूजा की जाती है।

हिडिंबा मंदिर

महाभारत के शकुनी मामा को खलनायक के तौर पर देखा जाता है। वहीं केरल के कोल्लम जिले में इस मंदिर में शकुनि की पूजा की जाती है।

शकुनी मंदिर

मध्य प्रदेश के विदिशा में मौजूद रावण मंदिर में लोग पूजा करने आते हैं। इस मंदिर को दशहरा के दिन खोला जाता है।

रावण मंदिर

केरल में दुर्योधन मंदिर भी मौजूद है। जहां पर दुर्योधन की पूजा की जाती है। यहां उन्हें शराब, लाल कपड़े और नारियल आदि चढ़ाया जाता है।

दुर्योधन मंदिर

कितने करोड़ की मालकिन हैं परिणीति चोपड़ा, जानें नेटवर्थ