तेलुगू फिल्म अभिनेता वरुण तेज और अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने सगाई कर ली है।
दोनों कलाकारों ने अपनी सगाई की खबर इंस्टाग्राम पर साझा कर इस बात की पुष्टि की।
सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए साउथ सुपरस्टार ने लिखा है, ‘‘मुझे अपना प्यार मिल गया,
लावण्या
''
वरूण तेज दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता-निर्माता नागेन्द्र बाबू के पुत्र हैं।
वरूण तेज सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भांजे और राम चरण, अल्लू अर्जुन, साई धरम तेज और पंजा वैष्णव तेज के भाई हैं।
वरूण तेज की सगाई में उनके भाई रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी मौजूद थे।
वरूण और लावण्या
के सगाई में साउथ सुपरस्टार
अल्लू अर्जुन
अपनी पत्नी
स्नेहा रेड्डी
के साथ नजर आए।
वरूण और लावण्या ने
‘मिस्टर'
और ‘
अंतरिक्ष 9000 केएमपीएच'
जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
Watch More Story...