By - Preeti Sharma
Image Source: Freepik
तेलंगाना के आदिलाबाद शहर से करीब 64 किलोमीटर की दूर पर कुंतला जलप्रपात है।
यह राज्य का सबसे ऊंचा झरना है जहां से बहुत ही शानदार दृश्य दिखाई देता है।
तेलंगाना के इस कुंतला झरने की ऊंचाई करीब 150 फीट है जो कि लोगों को अपनी ओर खिंचती है।
इस झरने के पास भगवान शिव की छवि है जिसे सोमेश्वर स्वामी के नाम से जाना जाता है।
इस वजह से झरने से गिरने वाला पानी शिवलिंग का जलाभिषेक करता प्रतीत होता है।
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार कुंतला जलप्रपात का नाम राजा दुष्यंत की पत्नी शकुंतला के नाम पर पड़ा। जो कौरवों और पांडवों के पूर्वज थे।
कहा जाता है कि यह झरना शकुंतला को बहुत ही अच्छा लगता था जिसकी वजह से वह यहां स्नान करने आती थी।
तेलंगाना के इस खूबसूरत झरने को घूमने का प्लान एक बार जरूर बनाएं।