New Smartphone Launch - Tecno Camon 20 Premier 5G 

Source - Social Media

टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें Tecno Camon 20, Tecno Camon 20 Pro 5G और Tecno Camon 20 Premier 5G शामिल हैं। 

Source - Social Media

Tecno Camon 20 Premier 5G में 6.67-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

Source - Social Media

डिवाइस में 6nm आधारित ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर और ARM G77 MC9 GPU है।

Source - Social Media

Tecno Camon 20 Premier 8GB LPDDR4X रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है।

Source - Social Media

बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Source - Social Media

कैमॉन 20 प्रीमियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP 6P+1G लेंस, 108MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस, 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलता है। कैमरे में ऑक्टा रिंग फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस भी है।

Source - Social Media

सेल्फी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 32MP का कैमरा है।

Source - Social Media

फोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Source - Social Media

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 13 पर आधारित टेक्नो के HiOS 13 पर चलता है।

Source - Social Media

डिवाइस में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.2, GPS/GLONASS, NFC और बेहतर ऑडियो, FM रेडियो के लिए स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Source - Social Media

Tecno Camon 20 Premier 5G फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 8GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 

Source - Social Media

कंपनी ने फिलहाल फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, कीमत का खुलासा जून के आखिरी हफ्ते में होगा।

Source - Social Media

Source - Social Media