By - Preeti Sharma Image Source: Freepik
चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बज चुका है और इसका आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है।
इसे मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की 8 टीम हिस्सा लेंगी।
इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है।
चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता टीमों के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या सबसे ज्यादा हारने वाली टीम को जानते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक करीब 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मुकाबला हारने वाली टीम पाकिस्तान है।
पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 12 मैच गवाएं हैं।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने कुल 11 मैच गवाएं हैं। हालांकि कई मैच जीते भी हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने 24 मैचों में से 10 में हार का सामना किया है। वहीं, दो मुकाबलों का नतीजा टाई रहा।