By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

चाय हो रही फीकी और पतली? बस ऐसे बनाएं, स्वाद होगा परफेक्ट!

भारत में ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत चाय के कप से होती है। ऐसे में चाय को स्वादिष्ट और परफेक्ट बनाने के लिए आप इन टिप्स को फोलो कर सकते हैं।

चाय

चाय बनाने के लिए आपको 1 कप पानी, 1 चम्मच चाय पत्ती, 1 कप दूध, स्वादानुसार चीनी, अदरक और हरी इलायची के टुकड़े चाहिए।

चाय बनाने की सामग्री

सबसे पहले चाय बनाने के लिए एक पैन में 1 कप पानी डालकर उसे उबालने के लिए रख दें।

स्टेप 1

पानी उबलने के बाद इसमें चाय की पत्ती डालकर कुछ देर के लिए उबालें। अब इसमें रंग और स्वाद आ जाएगा।

स्टेप 2

उबलते हुए पानी में अब 1 कप दूध और चीनी को मिलाएं। इसे अच्छे से उबलने दें ताकि इसका स्वाद बढ़ जाए।

स्टेप 3

इसके बाद चाय में अदरक और हरी इलायची कूट कर डालें। इसे धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट तक पकने दें।

स्टेप 4

चाय को गाढ़ा और परफेक्ट बनाने के लिए हाथ में करछी से उसे बार-बार ऊपर नीचे करें। इससे चाय का स्वाद बढ़ जाता है।

परफेक्ट चाय

अब गैस बंद करके चाय को छन्नी से छानकर कप में गरम-गरम सर्व करें। इस तरह चाय एकदम स्वादिष्ट बनेगी।

गरम चाय

भारत का सबसे लंबा पुल, ये चीजें बनाती हैं इसे खास