टाटा ने कसी कमर, अब जल्द मिलेगा Made in India iPhone
Apple और Tata Group ने iPhone बनाने की Deal को साइन किया है, जिससे भारत में iphone की मैन्युफैक्चरिंग संभव हो गई है।
Photo: Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप ने पिछले दिनों ताइवानी कंपनी Vistron Corp को खरीदा था और अब Apple से iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल बनाने का ऑर्डर मिला है।
Photo: Social Media
अब खबर है कि मेड इन इंडिया iPhone 15 का बिक्री भारत में होगी और इसका निर्यात भी किया जाएगा।
Photo: Social Media
साल 2025 तक भारत में iPhones का प्रोडक्शन बड़े स्तर पर होने वाला है।
Photo: Social Media
भारत में प्रोडक्शन होने के कारण iPhone की कीमत काफी कम होने संभावना है।
Photo: Social Media
Apple इस साल iPhone 15 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।
Photo: Social Media
चर्चा है कि Tata Group 2023 के Apple iPhone 15 Series के फोन का 5% हिस्सा बनाएगा।
Photo: Social Media
बाकी कंपनियां जैसे कि Foxconn, Lashkare और Pegatron के पास इसका प्राथमिक हिस्सा होगा।