टाटा ग्रुप जल्द ही बेंगलुरु में ताइवानी टेक कंपनी Wistron का प्लांट खरीद सकता है और साथ ही iPhone 15 और अन्य iPhone और Apple प्रोडक्ट का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकता है।
Source - Social Media
टाटा संस और विस्ट्रॉन के बीच डील अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और टाटा ग्रुप जल्द ही डील पर मुहर लगा सकते हैं।
Source - Social Media
टाटा ग्रुप्स की ओर से बेंगलुरु में विस्ट्रॉन प्लांट खरीदने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसे ताइवान की कंपनी स्वीकार कर सकती थी।
Source - Social Media
टाटा और विस्ट्रॉन के बीच सौदे को अगले महीने अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें टाटा समूह सितंबर 2023 से मैनुफैक्टरिंग प्लांट का अधिग्रहण करेंगे।
Source - Social Media
यह पहली बार है जब कोई भारतीय कंपनी एप्पल प्रोडक्ट और आईफोन का निर्माण करेगी। पहले एप्पल के प्रोडक्ट भारत में बनने लगे थे लेकिन सारा प्रबंधन विदेशी कंपनियों के पास था।
Source - Social Media
44 एकड़ में फैले विस्ट्रॉन प्लांट में 8 असेंबली लाइन हैं, जिन पर वर्तमान में iPhone 12 सीरीज के साथ-साथ iPhone 14 सीरीज के मोबाइल फोन का निर्माण किया जा रहा है।
Source - Social Media
टाटा द्वारा निर्मित iPhone 12 और iPhone 14 मॉडल को बाजार में देख सकते हैं। इतना ही नहीं, आगामी Apple iPhone 15 मॉडल भी Tata द्वारा भारत में बनाए जा सकते हैं।
Source - Social Media
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कुछ दिन पहले मुंबई में एपल के सीईओ टिम कुक से मुलाकात की थी और भारत में एपल के प्रोडक्ट के निर्माण और सेल पर चर्चा की थी।