टाटा ने पेश की इलेक्ट्रिक साइकिल, 10 पैसे में तय करेंगी 1km तक का सफर
टाटा कंपनी Stryder द्वारा लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक साइकिल का नाम Zeeta Plus है। इसमें दमदार बैटरी है, 36W/6AH बैटरी पैक के अलावा इसका लुक भी काफी अच्छा है।
Photo: Social Media
स्ट्राइडर ज़ीटा प्लस 216 Wh की पावर जेनरेट करेगा। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 25 किलोमीटर तक चलेगी। इसके अलावा इसमें पैडल भी दिए गए हैं। यह साइकिल 100 किलो तक वजन आसानी से उठा सकती है।
Photo: Social Media
इस साइकिल की टॉप स्पीड बिना पैडल चलाए 25 किमी प्रति घंटा होगी और एक बार इस साइकिल की बैटरी फुल चार्ज होने पर यह साइकिल 30 किमी तक की रेंज देगी।
Photo: Social Media
चार्जिंग टाइम की बात करें तो इस साइकिल की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगेगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाइक के आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हैं।
Photo: Social Media
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 26 हजार 995 रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि यह इस साइकिल की शुरुआती कीमत है, यानी यह साइकिल सीमित समय के लिए इसी कीमत पर बेची जाएगी।
Photo: Social Media
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चार्ज करने में खर्च होने वाली बिजली के आधार पर कंपनी का कहना है कि इस साइकिल को चलाने की लागत 10 पैसे प्रति किलोमीटर होगी।