12 वर्षों से अधिक समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने लगातार हम सभी का मनोरंजन किया है।

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की फैमिली से तो आप वाकिफ ही हैं। 

लेकिन शो में जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी के परिवार के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते है। 

दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है। जहां दिलीप एक टीवी स्टार हैं, वहीं जयमाला जोशी कभी टीवी पर नजर नहीं आई।  

उनकी पत्नी हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहीं। दोनों की शादी को 20 साल बीत चुके हैं। 

रियल लाइफ में दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं, बेटी जिसका नाम नियती जोशी और बेटा जिसका नाम, रित्विक जोशी है।

दिलीप की बेटी नियति की 8 दिसंबर 2021 को शादी हो चुकी है। नियति की शादी के बीच दिलीप जोशी का असल परिवार खूब सुर्खियों में छाया था। 

टीवी पर भले ही जेठालाल के परिवार से लोग रूबरू है लेकिन असल जिंदगी में  दिलीप एक प्राइवेट पर्सन हैं और सोशल मीडिया पर लो प्रोफाइल रहते हैं।