By - aditi bhandari

Image Source: social media

तारा सुतारिया का शुरुआती फिल्मी करियर रहा फ्लॉप, इस फिल्म से की थीं डेब्यू

तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 को हुआ था।

जन्म

तारा ने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी के बिग बड़ा बूम में सिंगर के रूप में की थी।

करियर की शुरुआत

 तारा ने 2012 में सिटकॉम द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर और 2013 में ओए जस्सी से अभिनय कर चैनल में कदम रखा।

चैनल में काम

तारा सुतारिया का करियर बॉलीवुड में 2019 में शुरू हुआ, जब उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में डेब्यू किया।

बॉलीवुड में एंट्री

तारा का बॉलीवुड में करियर उतना अच्छा नहीं रहा। उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रही।

फ्लॉप करियर

 तारा की बॉलीवुड फ्लॉप फिल्में हैं हीरोपंती 2 और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2। उनकी बाकी फिल्में भी एवरेज रही, कोई हिट नहीं हुई।

फ्लॉप फिल्में

तारा ने फिल्म कबीर सिंह को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए रिजेक्ट किया था।

फिल्म रिजेक्ट

2020 में तारा ने अपने आदर जैन के साथ रिश्ते की शुरुआत की थी और 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया।

लव लाइफ

रिपोर्ट के अनुसार 2022 में तारा की नेट वर्थ 14 करोड़ थी।

नेट वर्थ

सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को हराकर अपने नाम किया था मिस इंडिया का खिताब