By - aditi bhandari
Image Source: social media
तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 को हुआ था।
तारा ने अपने करियर की शुरुआत डिज्नी के बिग बड़ा बूम में सिंगर के रूप में की थी।
तारा ने 2012 में सिटकॉम द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर और 2013 में ओए जस्सी से अभिनय कर चैनल में कदम रखा।
तारा सुतारिया का करियर बॉलीवुड में 2019 में शुरू हुआ, जब उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में डेब्यू किया।
तारा का बॉलीवुड में करियर उतना अच्छा नहीं रहा। उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप रही।
तारा की बॉलीवुड फ्लॉप फिल्में हैं हीरोपंती 2 और स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2। उनकी बाकी फिल्में भी एवरेज रही, कोई हिट नहीं हुई।
तारा ने फिल्म कबीर सिंह को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए रिजेक्ट किया था।
2020 में तारा ने अपने आदर जैन के साथ रिश्ते की शुरुआत की थी और 2023 में उनका ब्रेकअप हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार 2022 में तारा की नेट वर्थ 14 करोड़ थी।