तनुज विरवानी को नेपो किड होने के बावजूद करना पड़ा था संघर्ष 

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

बर्थडे स्पेशल

एक्टर तनुज विरवानी का जन्म 29 नवंबर, 1986 को दिल्ली में हुआ था। 

तनुज विरवानी का जन्म

एक्टर तनुज विरवानी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।  

38वां जन्मदिन

तनुज दिग्गज एक्ट्रेस रति अग्रिहोत्री और अनिल विरवानी के बेटे हैं। 

रति अग्रिहोत्री का बेटा

तनुज विरवानी ने 'लव यु सोनियो' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। 

एक्टिंग डेब्यू 

तनुज को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में काम किया था। 

फिल्म योद्धा 

तनुज अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई दिए और अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे।

उतार-चढ़ाव

फिल्मी बैकग्राउंड से होना भी तनुज विरवानी के कोई खास काम नहीं आया।  

फिल्मी बैकग्राउंड

तनुज साल 2017 से लेकर अब तक 15 से ज्यादा वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। 

फिल्मी बैकग्राउंड

मनोरंजन की खबरें