By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनाज ईरानी अपने संघर्ष को लेकर सुर्खियों में है।
तनाज ईरानी ने बताया कि कुछ समय के लिए वह व्हीलचेयर पर आ गई थी।
तनाज ईरानी ने बताया कि उनकी हिप सर्जरी के बाद वह बेहद दर्दनाक दौर से गुजरी हैं।
तनाज ईरानी को लग रहा था कि वह बेवजह अपाहिज की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
तनाज ईरानी ने बताया कि दर्द की वजह से उनके अंदर जीने की इच्छा खत्म हो गई थी।
तनाज ईरानी ने कहा कि वह खड़ी भी नहीं हो पाती थी, उन्हें हिप सर्जरी करवानी पड़ी।
सर्जरी की वजह से उनका एक पैर दूसरे से लंबा हो गया था जिसकी वजह से काफी मुश्किल हुई।
तनाज ईरानी 'कहो ना प्यार है' फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अहम भूमिका में नजर आई थी।
तनाज ईरानी फिल्म के अलावा दर्जनों टीवी सीरियल में काम कर चुकी है।