By - Sonali Jha Image Source: Instagram
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट की सफलता को देखते हुए तमिल फिल्म मेकर ने इसके रीमेक के बारे में सोचा।
साल 2009 में निर्देशक आर.कनन ने फिल्म का रीमेक बनाया था, जिसका टाइटल कंदेन कधलई था।
इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में भरत और तमन्ना भाटिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म में तमन्ना और भरत के किरदारों के नाम में मेकर्स ने बदलाव किया था।
कंदेन कधलई में तमन्ना के कैरेक्टर का नाम जहां अंजलि था, तो वहीं अभिनेता भरत ने सक्तिवेल और राजसेखारण की भूमिका अदा की थी।
फिल्म में तमन्ना भाटिया ने एक्सप्रेशन से लेकर डायलॉग्स बोलने के अंदाज तक हर चीज को कॉपी किया है।
तमन्ना और भरत की फिल्म 'कंदेन कधलई' को बॉक्स ऑफिस पर वह सफलता नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद मेकर्स को थी।
तमन्ना भाटिया और भरत की फिल्म को आप जियो प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हों।