By - Anil Omprakash
Image Source: Instagram
करण तोरानी के कॉस्ट्यूम में जन्माष्टमी से ठीक पहले तमन्ना राधा बनी हुई हैं।
तमन्ना का राधा रानी का रूप देखकर फैंस मंत्र मुग्ध हो गए हैं।
डिजाइनर करण तोरानी ने तमन्ना के इस कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया है।
तस्वीर में तमन्ना हाथ में मोर का पंख लिए हुए कृष्ण के ख्यालों में नजर आ रही हैं।
माथे पर मांग टीका और बड़ी बिंदी तमन्ना की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
तमन्ना भाटिया राधा बनकर पनघट पर कृष्ण का इंतजार कर रही है।
गेरुआ रंग की साड़ी और बैगनी रंग का ब्लाउज तमन्ना के अंदाज को मोहक बना रहा है।
राधा बनी तमन्ना के चेहरे पर कृष्ण के इंतजार की उत्सुकता साफ झलक रही है।