भूलकर भी खाली पेट ना करें दवाओं का सेवन, हो सकता है नुकसान
आमतौर पर खाली पेट ली जाने वाली दवाओं में कुछ प्रकार की एंटीबायोटिक, एचआईवी दवाएं, अस्थमा की दवाएं और ऑस्टियोपोरोसिस की दवाएंशामिल हैं।
Photo: istock
जब डॉक्टर किसी दवा को खाली पेट लेने की सलाह देते हैं, तो इसका मतलब उसके अवशोषण को अधिकतम करना होता है। भोजन आपकी आंतों की कार्यक्षमता को कम कर देता है, जिससे विशेष दवाओं की प्रभावशीलता कमहो जाती है।
Photo: istock
रोगों के इलाज में प्रयोग में ली जाने वाली ऐसी कई दवाएं हैं, जो अमाशय में जाकर एसिडिटी व अल्सर जैसी समस्याओं का कारण बनती हैं।
Photo: istock
भूखे पेट दर्द निवारक दवाएं लेने से हमारे पाचन तंत्र को गहरा नुकसान पहुंचता है।
Photo: istock
खाना खाने के बाद कुछ दवाओं का Effectiveness बढ़ सकता है, जिसका मतलब है कि खाली पेट में दवा खाने से उसका असर कम हो सकता है।
Photo: istock
कुछ दवाओं के खाली पेट में लेने से किडनी और लिवर को अधिक बोझ पड़ सकता है, जिससे ये आपके विशेष रूप से नुकसान पहुंचा सकता है।
Photo: istock
खाली पेट में दवाओं के सेवन से एसिडिटी बढ़ सकती है, इसलिए खाली पेट दवाइयों का सेवन ना, खासकर जब तक एक्सपर्ट से आप सलाह न लें।
Photo: istock
खाली पेट में दवाओं के सेवन से एसिडिटी बढ़ सकती है, इसलिए खाली पेट दवाइयों का सेवन ना, खासकर जब तक एक्सपर्ट से आप सलाह न लें।
Photo: istock
कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिनका असर उन्हें लेने के आधे घंटे से एक घंटे के बीच होता है। भोजन से पहले इसका सेवन करने से पेट सक्रिय हो जाता है। जिसके कारण शरीर की प्रक्रियाएं धीमी हो जाती हैं।
Photo: istock
Disclaimer: इस लेख में बताए गए तरीके, विधि और सुझावों को लागू करने से पहले कृपया डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।