OMG! शाहजहां नहीं इस हिंदू राजा की जमीन पर बना है ताजमहल

26th April 2025

By: Abhishek Singh

NavBharat Live Desk

ताजमहल को विश्व के सात अजूबों में गिना जाता है। दुनिया भर से लोग ताज के दीदार को आते हैं।

सातवां अजूबा

Image Source: Freepik

ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी सबसे प्रिय पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था।

मुमताज

Image Source: Freepik

लेकिन क्या आपको यह पता है कि जहां 'ताज' बना है वह जमीन मुगल नहीं बल्कि हिंदू राजा की है।

हिंदू राजा

Image Source: Freepik

आपको बता दें कि ताजमहल आमेर के कछवाहा राजपूत राजा जय सिंह की जमीन पर बना हुआ है।

राजा जय सिंह

Image Source: Freepik

अब्दुल हमीद लाहौरी की किताब 'द राइज एंड फाल ऑफ द मुगल एम्परर' मे इस बात का जिक्र है।

किताब में जिक्र

Image Source: Freepik

किताब में लिखा है कि जय सिंह ने ताजमहल के लिए जमीन का यह टुकड़ा शाहजहां को दिया था।

जमीन दान

Image Source: Freepik

ताजमहल जहां बना हुआ है वहां पहले जय सिंह के दादा राजा मान सिंह का मकान हुआ करता था।

राजा मान सिंह

Image Source: Freepik