गर्मी में पेट को ठंडा और दुरुस्त रखने के लिए खाने योग्य चीजें

Written By: Simran Singh

Source: Freepik

प्रोबायोटिक्स से भरपूर छाछ पेट को ठंडक देती है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है।

छाछ

गर्मी में रोजाना दही खाना पेट की गर्मी को दूर करता है और शरीर को कूल रखता है।

दही

इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है और पेट की जलन से राहत देता है।

नारियल पानी

80% से ज्यादा पानी वाला खीरा बॉडी को डिटॉक्स करता है और पेट को ठंडा बनाए रखता है।

खीरा

गर्मियों का राजा फल – तरबूज पेट की गर्मी और एसिडिटी से बचाता है।

तरबूज

पुदीने का पानी या चटनी गर्मी में पेट को ठंडा रखता है और डाइजेशन बेहतर करता है।

पुदीना

कच्चे आम से बना आम पना न केवल हीटस्ट्रोक से बचाता है बल्कि पेट को भी ठंडा रखता है।

आम पना

रातभर भिगोया हुआ धनिया का पानी सुबह पीने से पेट ठंडा और साफ रहता है।

साबुत धनिया का पानी

गर्मी में एनर्जी के लिए गुड़ और नींबू का मिक्स पेट को ठंडा रखने में असरदार है।

गुड़-नींबू का शरबत

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर एलोवेरा जूस पेट में सूजन और गर्मी को दूर करता है।

एलोवेरा जूस