चालबाज की सेट पर श्रीदेवी से डर के 2 घंटे के लिए भाग गए थे सनी देओल
Written By
: Sonali Jha
Source
: Instagram
सनी देओल, श्रीदेवी और रजनीकांत की फिल्म 'चालबाज' सन 1989 में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 35 साल पूरा हो गया है।
चालबाज
चालबाज की शूटिंग के दौरान सनी देओल को श्रीदेवी के साथ डांस करना था। शूटिंग से पहले ही सनी सेट से 2 घंटे के लिए गायब हो गए थे।
श्रीदेवी
डायरेक्टर पंकज पराशर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि श्रीदेवी का डांस नंबर 'ना जाने कहां से आई है' शूट किया जाने वाला था।
श्रीदेवी का डांस नंबर
गाने की कोरियोग्राफी से श्रीदेवी बहुत खुश हुई थी और बहुत इंप्रेस थी। इसके बाद सरोज खान भी काफी खुश हो गई।
गाने की कोरियोग्राफी
सरोज खान ने पंकज को कॉल करके बताया कि मैडम गाने की कोरियोग्राफी से काफी खुश हुई हैं, लेकिन एक दिक्कत की बात थी है।
सरोज खान
सरोज ने सनी देओल को जब डांस सीक्वेंस के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बाथरूम जाकर आता हूं और वह वापस ही नहीं आए।
सनी देओल ने कहा
सनी देओल चालबाज की शूटिंग सेट से 2 घंटे के लिए गायब हो गए थे। 2 घंटे बाद जब वह वापस आए तो उन्होंने इतना बेहतरीन डांस किया।
बेहतरीन डांस
एक ही टेक में सनी देओल ने सूट कंप्लीट कर लिया। सनी देओल का डांस देखकर लोग तालियां बजाने लगे थे।
सनी देओल का डांस
मल्टी टैलेंटेड हैं जया बच्चन, अमिताभ की इस फिल्म की लिखी थी स्टोरी