By - Deepika Pal
Image Source:
साल 2013 में द वर्ल्ड प्जल फेडरेशन ने 9 सितंबर को इंटरनेशनल सुडोकू डे मनाने की घोषणा की।
इसका मूल नाम ‘सुजी-वा-डोकुशिन-नी-कागिरू’जो ‘संख्या एकल होनी चाहिए, एक कुंवारा।’है।
9 सितंबर की तारीख 9×9 न्यूमेरिकल ग्रिड स्ट्रक्चर के कारण चुनी गई।
दुनिया की खास पहेली को अखबार और किताबों में प्रकाशित करते आ रहे है।
यह सिर्फ पहेली नहीं दिमाग की बत्ती जला देने वाला गेम है।
दिमाग को एक्टिव और अल्जाइमर का जोखिम कम करता हैं आप तार्किक सोच पाते है।
सुडोकू को हल करने में आप बिजी रहते है इससे आपका तनाव दूर होता है।