ऐसी सुपर कार हुई लॉन्च, जो चार घंटे में तय करेगी मुंबई से दिल्ली की दूरी
Source - Sociaql Media
मैकलेरन ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में अपनी पहली सीरीज-प्रोडक्शन हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड सुपरकार McLaren Artura लॉन्च की है।
Source - Sociaql Media
नई McLaren Artura को भारत में 5.10 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Source - Sociaql Media
इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी की एक्सक्लूसिव मुंबई डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
Source - Sociaql Media
McLaren Artura एक 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन द्वारा संचालित है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर और 7.4 kWh Li-ion बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
Source - Sociaql Media
इसका हाइब्रिड पावरट्रेन 671bhp और 720Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Source - Sociaql Media
McLaren Artura महज 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 330 kmph है।
Source - Sociaql Media
यानी यह दिल्ली से मुंबई (करीब 1400 किमी) की दूरी महज 4 घंटे 20 मिनट में तय कर सकती है।
Source - Sociaql Media
मैकलेरन की यह कार दूसरी कार मॉडल्स की तरह ही दिखती है। यह कंपनी के नए मैकलेरन कार्बन फाइबर लाइटवेट आर्किटेक्चर (MCLA) पर आधारित पहला प्रोडक्ट है।
Source - Sociaql Media
Android Auto और Apple CarPlay के साथ केबिन में और भी बहुत कुछ मिलता है, एक वर्टिकली माउंटेड 8.0-इंच टचस्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी साथ मिलता हैं।