ऐसा समुद्र जिसमें कोई नहीं डूबता,तैरते हुए लेते हैं नींद का आनंद
इस समुद्र में कोई नहीं डूबता. इसे मृत सागर के नाम से जाना जाता है।
Photo: Social Media
मृत सागर इजरायल में स्थित है। यह महासागर अपने उच्च घनत्व के लिए जा
ना जाता है, आप इसमें कभी नहीं डूबेंगे।
Photo: Social Media
इस समुद्र का घनत्व इतना अधिक है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर होता है। इसीलिए आप सीधे लेटकर भी इस समुद्र में नहीं डूब सकते।
Photo: Social Media
मृत सागर में प्रचुर मात्रा में खनिज पाए जाते हैं, ये खनिज पर्यावरण के साथ मिलकर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी वातावरण बनाते हैं।
Photo: Social Media
मृत सागर के पानी में सामान्य पानी की तुलना में 20 गुना अधिक ब्रोमीन, 50 गुना अधिक मैग्नीशियम और 10 गुना अधिक आयोडीन होता है।
Photo: Social Media
ब्रोमीन धमनियों को शांत करता है, मैग्नीशियम त्वचा की एलर्जी से लड़ता है और वायुमार्ग को साफ करता है, जबकि आयोडीन कई ग्रंथियों की गतिविधि को बढ़ाता है।
Photo: Social Media
इसके गर्म सल्फर झरने और मिट्टी कई बीमारियों, विशेषकर गठिया और जोड़ों से संबंधित बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Photo: Social Media
इस समुद्र के तट पर फैली काली मिट्टी को लोग अपने शरीर और चेहरे पर लगाते हैं।
Photo: Social Media
ऐसा माना जाता है कि यह मिट्टी न सिर्फ त्वचा को निखारती है, बल्कि इसमें कई बीमारियों को खत्म करने का गुण भी होता है।
Photo: Social Media
Watch More Story